जानिए आमंत्रण और निमंत्रण में क्या है अंतर

जब भी हम किसी को घर पर बुलाते हैं तो उसे आमंत्रण या निमंत्रण देते हैं. अक्सर यही शब्द इसके लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.

लेकिन अगर आपको लगता है कि दोनों एक ही शब्द है तो आपको बता दें कि दोनों में काफी अंतर हैं जिसके बारे में आपको नहीं पता होगा.

आमंत्रण और निमंत्रण में बहुत फर्क है, भले ही दोनों एक ही अर्थ में प्रयुक्त होते हो. आइए जानते हैं कि दोनों में क्या अंतर है.

आमंत्रण का अर्थ किसी को बुलाना ही होता है. जब कभी भी कहीं कोई सामाजिक या सामूहिक कार्यक्रम में आयोजित किया जाता है तो वहां पर लोगों को आमंत्रित किया जाता है.

आमंत्रण में लोगो की इच्छा पर बात होती है कि उनकी इच्छा हो रही है आने की या नहीं. उसमे कुछ विशेष नहीं की आपको आना ही आना है.

वहीं, निमंत्रण किसी को सत्कार पूर्वक अपने घर बुलाना होता है.

निमंत्रण विशेष आयोजन पर अपने प्रियजनों को दिया जाता है.

निमंत्रण का अर्थ है कि आपको आना ही आना है आप माना नहीं कर सकते, जब तक आपके पास कोई ठोस कारण न हो.