जब आप कोई सामान खरीदते हैं तो अक्सर Guarantee और Warranty शब्द सुनने को मिलते हैं.
कई लोग इन शब्दों को सुनते तो हैं लेकिन उसका मतलब नहीं जानते.
कई लोगों को लगता है कि ये दोनों शब्द एक ही है लेकिन इनके बीच भारी अंतर है.
अगर आप इन शब्दों के बीच का डिफ़रेंस नहीं जानते तो शॉपिंग के दौरान आपको नुकसान भी हो सकता है.
वारंटी में एक समय बाद पैसों का भुगतान करना पड़ता है, जबकि गारंटी में ऐसा नहीं है. यहां आपको पैसे नहीं देने होते हैं.
गारंटी के दौरान सामान में कमी होने पर आपको पूरा पैसा वापस हो सकता है, लेकिन वारंटी में ऐसा नहीं है.
गारंटी में आपका उत्पाद पूरी तरह से बदला जा सकता है, लेकिन वारंटी में ऐसा नहीं है. आपके उत्पाद की सिर्फ मरम्मत की जा सकती है.
ग्राहकों को मिलने वाली वारंटी सिर्फ कुछ समय के लिए वैध होती है. इसके बाद सर्विस या सामान में कमी होने पर रिपेयर करने की स्थिति में आपको पैसे देने पड़ते हैं.