महाराष्ट्र की सियासत में पवार फैमिली एक बड़ी ताकत है. इस परिवार से शरद पवार, सुप्रिया सुले, अजित पवार, पार्थ पवार और रोहित पवार सियासत में सक्रिय हैं.
शरद पवार के पिता का नाम गोविंद राव पवार और मां का नाम शारद पवार था. एनसीपी चीफ पवार कुल 11 भाई बहन हैं.
शरद पवार के 7 भाई हैं. उनके नाम वसंत राव, अप्पा साहेब, अनंत राव, शरद पवार, बापू साहेब, सूर्यकांत राव और प्रताप राव है. जबकि बहनों का नाम सरला, सरोज, मीना और लीला है.
शरद पवार के सबसे बड़े भाई वसंत राव पवार वकील थे. जबकि अप्पा साहेब ने एग्रीकल्चर की पढ़ाई की थी. अजीत पवार के पिता अनंत राव खेती-किसानी से जुड़े थे
शरद पवार के एक भाई बापू साहेब इंजीनियर बने. सूर्यकांत राव बड़ौदा से पढ़ाई की और आर्किटेक्ट बने. प्रताप राव ने अपना कारोबार शुरू किया.
शरद पवार के बड़े भाई वसंत राव की मौत डकैतों से मुठभेड़ में हुई थी. डकैत गन्ने की फसल लूटने की कोशिश कर रहे थे.
Courtesy: Social Media
महाराष्ट्र की सियासत में 3 भाइयों का परिवार सक्रिय है. इसमें शरद पवार, अप्पा साहेब और अनंतराव का परिवार शामिल है.
शरद पवार महाराष्ट्र की सियासत में बड़े नाम हैं. वो सूबे के सीएम भी रहे हैं. उनकी बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं. सुप्रिया के बेटे का नाम विजय और बेटी का नाम रेवती है.
Courtesy: Social Media
शरद पवार के भाई अप्पा साहेब के पोते रोहित पवार विधायक हैं और सियासत में एक्टिव हैं. वो शरद पवार के करीबी माने जाते हैं.
Courtesy: Social Media
शरद पवार के भाई अनंत राव के बेटे अजित पवार और श्रीनिवास हैं. इसमें अजित सियासत में एक्टिव हैं.
अजित पवार के दो बेटे पार्थ पवार और जय पवार हैं. इसमें से पार्थ पवार महाराष्ट्र की सियासत में सक्रिय हैं.
Courtesy: Social Media