मशहूर वकील राम जेठमलानी का जन्म 14 सितंबर 1923 को सिंध प्रांत के शिकारपुर में हुआ था. 95 साल की उम्र में 8 सितंबर 2019 को उनका निधन हो गया.
Courtesy: Social Media
राम जेठमलानी ने 13 साल की उम्र में मैट्रिक पास कर लिया था. जबकि 17 साल की उम्र में एलएलबी की डिग्री हासिल कर ली थी.
Courtesy: Social Media
उस समय 21 साल से पहले वकालत का लाइसेंस नहीं मिलता था. लेकिन जेठमलानी के पास डिग्री थी. इसलिए वो कोर्ट चले गए.
Courtesy: Social Media
जेठमलानी ने वकालत के लिए सबसे पहली लड़ाई लड़ी. सिंध हाईकोर्ट में उनकी जीत हुई. 18 साल में उनको वकालत का लाइसेंस मिला.
Courtesy: Social Media
कोर्ट में प्रैक्टिस से पहले जेठमलानी ने सिंध प्रांत में कुछ दिन तक बतौर प्रोफेसर काम किया था.
Courtesy: Social Media
जेठमलानी ने इंदिरा गांधी के हत्यारे, राजीव गांधी के हत्यारे और आसाराम बापू का हाईप्रोफाइल केस लड़ा था.
Courtesy: Social Media
जेठमलानी ने हर्षद मेहता, केतन पारेख, जयललिता, हाजी मस्तान और जेसिका लाल हत्याकांड में मनु शर्मा का भी केस लड़ा था.
Courtesy: Social Media
राम जेठमलानी सियासत में भी सक्रिय रहे. उन्होंने 1971 और 1977 में मुंबई से लोकसभा सांसद चुने गए थे.
Courtesy: Social Media
जेठमलानी साल 1996 में अटल सरकार में केंद्रीय कानून मंत्री भी रहे. इसके बाद साल 1998 में शहरी विकास मंत्री बनाया गया.
Courtesy: Social Media