Kia India ने नई सेल्टोस फेसलिफ्ट को भारत में पेश किया है. इसका निर्माण भारत में किया गया है.
Courtesy: Kia.com
इस नई सेल्टोस में 32 सेफ्टी फीचर्स हैं. इसमें बतौर स्टैंडर्ड 15 फीचर्स और इसके हायर वेरिएंट्स में 17 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
Courtesy: Kia.com
स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर एसयूवी में 6 एयरबैग और 3 पॉइंट सीट बेल्ट, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम, ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टम, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ईएससी, वीएसएम शामिल हैं.
Courtesy: Kia.com
यह एसयूवी लेवल-2 ADAS सिस्टम से लैस है. ये फीचर भारत में EV6 जैसी प्रीमियम कारों में मिलता है.
Courtesy: Kia.com
किआ सेल्टोस में 1.5 लीटर की क्षमता का नया पावरफुल T-GDi पेट्रोल इंजन है. जो 160ps की पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Courtesy: Kia.com
सेल्टोस में 26.04 सेमी की फुली डिजिटल क्लस्टर के साथ डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, 26.03 सेमी एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन है.
Courtesy: Kia.com
इसमें डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर और आर18 46.20 सेमी क्रिस्टल कट ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलेंगे.
Courtesy: Kia.com
ये एसयूवी तीन पावरट्रेन ऑप्शन और 5 ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है. कस्टमर्स को 3 ट्रिम ऑप्शन एक्स-लाइन, जीटी-लाइन और टेक लाइन मिलेगा.
Courtesy: Kia.com
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट 8 रंगों में उपलब्ध है. इसमें डुअल टोन और मैट ग्रेफाइट वेरिएंट शामिल हैं.
Courtesy: Kia.com
नई सेल्टोस में डुअन पैन पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, नए टेल लैंप, नए हेडलैंप और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी है.
Courtesy: Kia.com