वर्ल्ड कप में पाक के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए भारतीय

13 Oct 2023

वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 7 मुकाबले हुए हैं और हर बार टीम इंडिया के खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं.

Credit: Social Media

सचिन तेंदुलकर 5 बार पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में मैदान पर उतरे हैं और 3 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं. 

Credit: Social Media

वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है. चलिए आपको उन मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

Credit: Social Media

4 मार्च 1992 को सिडनी में टीम इंडिया ने 43 रनों से जीत हासिल की थी. सचिन ने 54 बॉल में 62 रन बनाए थे. वो प्लेयर ऑफ मैच चुने गए.

Credit: Social Media

साल 1996 वर्ल्ड कप में भारत ने 39 रनों ने जीत दर्ज की थी. इसमें नवजोत सिद्धू ने 93 गेंदों में 115 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने.

Credit: Social Media

साल 1999 वर्ल्ड कप में मैनचेस्टर में भारत ने 47 रनों से जीत दर्ज की. इसमें वेंकटेश प्रसाद ने 27 रन देकर 5 विकेट लिए थे और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने थे.

Credit: Social Media

साल 2003 में सेंचुरियन में पाकिस्तान को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसमें सचिन 98 गेंदों पर 75 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.

Credit: Social Media

साल 2011 में मोहाली में भारत ने 29 रनों से हराया था. इसमें भी सचिन ने 85 बॉल में 115 रन बनाए थे और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने थे.

Credit: Social Media

15 फरवरी 2015 को एडिलेड में भारत ने 76 रनों से जीत दर्ज की थी. 126 रनों की पारी खेलकर विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.

Credit: Social Media

16 जून 2019 को मैनचेस्टर में रोहित शर्मा की 113 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 89 रनों से जीत हासिल की थी. वो प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे.

Credit: Social Media