देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में देश की पहली ड्यूल सीएनजी सिलेंडर वाली कार अल्ट्रोज को लॉन्च किया है.
टाटा मोटर्स की तीसरी सीएनजी कार ऑल्ट्रोज आई-सीएनजी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपए है.
इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.55 लाख रुपए है.
ऑल्ट्रोज सीएनजी को एक्सई, एक्सएम प्लस, एक्सएम प्लस एस, एक्सजेड, एक्सजेड प्लस एस, एक्सजेड प्लस ओ एस वैरिएंट में ऑफर किया गया है.
कार में सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें सीएनजी के डबल सिलेंडर होने के बाद भी बूट स्पेस खत्म नहीं होता.
इस कार में सिंगल एडवांस ईसीयू दी गई है. इसे सीधा सीएनजी में स्टार्ट किया जा सकता है.
ड्यूल सीएनजी सिलेंडर वाली हैचबैक कार अल्ट्रोज में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है.
सीएनजी मोड में इस कार का इंजन 72.4 bhp का पावर और अधिकतम 103 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है.
यह पहली कार है जिसमें वॉयस असिस्टेड सनरूफ मिल रहा है.