क्यों शराब नहीं पीते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप?

Images Credit: PTI

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर में पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है. ट्रंप अपने मजाकिया लहजे और खुले विचार के लिए जाने जाते हैं.

लेकिन क्या ये सच है कि डोनाल्ड ट्रंप शराब नहीं पीते हैं? चलिए इसके बारे में बताते हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शराब नहीं पीते हैं. ये 100 फीसदी सच है.

डोनाल्ड ट्रंप के शराब नहीं पीने के पीछे भी बड़ी वजह है. ये कारण उनकी फैमिली से जुड़ी हुई है.

ट्रंप अपने परिवार से बहुत ही इमोशनली अटैच हैं और यही वजह है कि उन्होंने अब तक खुद को शराब से दूर रखा हुआ है.

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के बड़े भाई फ्रेड की मौत शराब की लत की वजह से हुई थी. उस समय वो सिर्फ 43 साल के थे.

बड़े भाई को शराब के कारण खोने के बाद उन्होंने शराब से तौबा कर ली. ट्रंप ने कमस खाई कि वो कभी शराब नहीं पीएंगे.

अक्टूबर 2018 में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि शराब से दूर रहना उनके अच्छे गुणों में से एक है.

ट्रंप ने कहा था कि मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी बियर भी नहीं पी. माना जाता है कि ट्रंप अमूमन डाइट कोक पीते हैं.