gf2e7b95fa 1736159515

बालकनी से ऐसे भगाएं कबूतर

gnttv com logo

(Photos Credit: Pexel)

g3abebe947 1736159541

अक्सर आपने लोगों को यह कहते तो सुना ही होगा कि घोड़े की मूर्ति घर में सजावट के साथ-साथ सफलता का भी प्रतीक मानी जाती है. इसे सही दिशा में रखने से जीवन में काफी बदलाव आते हैं. लेकिन क्या आप इसे रखने के सही दिशा के बारे में जानते हैं. 

gf70dc68f5 1736159542

अगर नहीं! तो आइए जानते हैं इसे किस दिशा में रखना शुभ होता है.

pexels pho 1736159608

घोड़े की मूर्ति का मुख हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में रखें. ये दिशाएं सफलता और तरक्की को बढ़ाती हैं.

pexels pho 1736159607

तो वहीं दुकान या ऑफिस में घोड़े की मूर्ति को उत्तर दिशा में रखने से लाभ और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है.

horse herd 1736159607

पूर्व दिशा में घोड़े की मूर्ति रखने से घर में सुख - समृद्धि और खुशहाली आती है.  

pexels pho 1736159608 1

जोड़े में रखे गए घोड़े की मूर्ति रिश्तों में प्यार और समझ को बढ़ाने में मदद करती हैं.

सात घोड़ों की तस्वीर या मूर्ति घर में रखने से आर्थिक समृद्धि और सफलता आती है.  

दक्षिण दिशा में घोड़े की मूर्ति रखने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है और जीवन में चल रही समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है.

घोड़े की मूर्ति को मुख्य दरवाजे के ठीक सामने न रखें, इससे पाजिटिव एनर्जी बाधित हो सकती है.  

तेज दौड़ते हुए घोड़े की मूर्ति पाजिटिव एनर्जी का प्रतीक मानी जाती है, आप चाहे तो इसे ड्राइंग रूम में रख सकते हैं.