(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
प्यार एक खूबसूरत एहसास है. यदि कोई लड़की आपको पसंद करती है या आपसे प्यार करती है तो वो अपनी हरकतों और बातों से आपको ये महसूस करवा देती है.
आइए जानते हैं इन संकेतों के बारें में, जो बताते हैं कि लड़की आपको पसंद करती है या नहीं.
यदि लड़की आपकी छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखने लगी है और आपकी भलाई की फिक्र करने लगे, तो यह प्यार का इशारा हो सकता है.
यदि कोई लड़की आपकी हॉबी, परिवार और पसंद-नापसंद जानने के लिए उत्सुक रहती है. साथ ही आपकी हर बात में दिलचस्पी ले रही हो तो समझें कि वह आपसे प्यार कर रही है.
यदि लड़की हर बात में आपकी तारीफ करती है और आपके फैसलों को सपोर्ट करती है, तो यह प्यार का संकेत हो सकता है.
नजरें चुराना, बालों में हाथ फेरना या बार-बार आपकी ओर देखना ये सब उसके दिल की बात बयां कर सकते हैं.
यदि वो आपको दूसरी लड़कियों से बात करते देख जलन महसूस करती है और इसे किसी तरह जाहिर करती है तो वो आपके लिए खास फीलिंग्स रखती है.
यदि लड़की आपकी राय को महत्व देने लगी है और आपकी हर बात पर ध्यान देती है तो ये संकेत है कि वो आपको पसंद करती है.
यदि लड़की बात करते समय आपका हाथ पकड़ती है या आपको छूने से नहीं हिचकिचाती तो ये इशारा है कि वो आपके साथ कनेक्शन महसूस करती है.
कोई लड़की दिनभर आपको मैसेज करती है, गुड मॉर्निंग और गुड नाइट विश करती है और जवाब न मिलने पर शिकायत करती है तो यह प्यार का सबसे प्यारा संकेत है.