क्यों खतरनाक है AK 203 असॉल्ट राइफल
By: Shashi Kant
AK 203 राइफल एके सीरीज की सबसे घातक और आधुनिक राइफल है.
रूस ने 2018 में इस तैयार किया था. भारत दुनिया का पहला देश है, जहां एके 203 राइफल का उत्पादन हो रहा है.
एके 203 असॉल्ट राइफल हल्की है और हर मौसम में कारगर है.
AK 203 राइफल से एक मिनट में 700 राउंड फायरिंग की जा सकती है.
इसकी रेंज 500 से 800 मीटर है. इसमें 30 राउंड की बॉक्स मैगजीन लगती है.
एके 203 असॉल्ट राइफल का वजन 3.8 किलोग्राम है. जबकि इसकी लंबाई 705 मिलीमीटर है.
AK 203 राइफल में एडजस्टेबल आयरन साइट है. इसका मतलब है कि इसमें दुनिया की कोई भी दूरबीन लगाई जा सकती है.
भारत में इसका उत्पादन इंडो-रसियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में हो रहा है.
ज्वाइंट वेंचर के तहत एके 203 का 100 फीसदी स्वदेशी वर्जन के उत्पादन का लक्ष्य है.
भारत में 10 साल में 6 लाख एके 203 असॉल्ट राइफल का उत्पादन होगा.