80 और 90 के दशक में लोगों की सॉफ्ट ड्रिंक कैंपा कोला फिर से मार्केट में आने वाली है.
इसे नए तरीके से रिलॉन्च करने की जिम्मेदारी ली है रिलायंस रिटेल की प्रमुख ईशा अंबानी ने.
रिलायंस रिटेल ने कैंपा कोला को टेकओवर कर लिया है. अब इस बेवरेज को दोबारा से रि-लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार इसके तीन फ्लेवर मार्केट में आ जाएंगे. जिसमें कोला वेरिएंट के साथ लेमन और ऑरेंज फ्लेवर भी शामिल हैं.
कैंपा कोला के दोबारा से लॉन्च होने के बाद कोका-कोला और पेप्सिको को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.
1970 के दशक में कैम्पा कोला को प्योर ड्रिंक्स ग्रुप ने लॉन्च किया था.
1949 में कोका कोला के लॉन्च और वितरण के पीछे भी इसी समूह का हाथ था.
फिर 1977 में अमेरिकी ब्रांड को अस्थायी रूप से देश से बाहर कर दिया गया था.
ब्रैंड कैंपा कोला को बाद में शुद्ध पेय और कैंपा बेवरेजेज की तरफ से विदेशी शीतल पेय के कारण आए अंतर को भरने के लिए लॉन्च किया गया था.
फिर 1990 के दशक में कोका-कोला और पेप्सिको ने भारतीय बाजार में दोबारा से एंट्री ली और इससे कैंपा को काफी नुकसान हुआ और वो मार्केट से पूरी तरह बाहर हो गई.