ये हैं हमास के खौफनाक चेहरे

12 Oct 2023

Credit: Social Media

7 अक्टूबर को हमले के बाद इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है. उसने हमास को खत्म करने की कसम खाई है. चलिए आपको हमास के लीडर्स के बारे में बताते हैं.

Credit: Middle East Monitor

इजरायली फोर्स हमास के नेवल कमांडर मुहम्मद अबू अली को उठा ले गई है. अबू अली की बिग्रेड ने ही इजरायली म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला किया था.

Credit: Social Media

हमास के संस्थापक सदस्य अब्द अल फतह दुखन को अबू ओसामा के नाम से जाना जाता है. उसे इजरायल ने गाजा में मार गिराया है.

Credit: Social Media

हमास के पोलित ब्यूरो के वरिष्ठ सदस्य जकारिया अबू मामार को इजरायली फोर्स ने मार गिराया है.

Credit: Social Media

इजरायल ने हमास के पैसा इकट्ठा करने वाले जवाद अबू शमाला को मार गिराया है. वो संगठन को संचालित करने लिए पैसे इंतेजाम करता था.

Credit: Social Media

मोहम्मद डायफ हमास की मिलिट्री विंग अल कसम ब्रिगेड का चीफ है. उसे इजरायल में हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

Credit: Social Media

अबू ओबैदा अल कसम ब्रिगेड का प्रवक्ता है. जिसने इजरायली लोगों को बंधक बनाने की बात बताई थी. साल 2006 में वो पहली बार मीडिया के सामने आया था.

Credit: Social Media

याह्या सिनवार हमास का एक ताकतवर कमांडर था. जिसे इजरायली सेना ने मार गिराया है. 

Credit: Social Media

इस्माइल हनियेह हमास का पॉलिटिकल लीडर है. वो कतर और दोहा में रहता है. हमले के बाद हनियेह के जश्न मनाने का वीडियो सामने आया था.

Credit: Social Media

60 साल का महमूद अल जहर हमास की स्थापना के समय से ही इसके साथ है. वो गाजा  में हमास लीडरशिप का अहम सदस्य है.

Credit: Social Media

जियाद अल नखला फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद संगठन का लीडर है. जिसने इराजयल हमले में हमास का साथ दिया था. नखला भी इजरायल की हिटलिस्ट में है.

Credit: Social Media