दुनिया में ऐसे ठग हुए हैं, जिसने ताजमहल, लाल किला, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी तक को बेच दिया. चलिए दुनिया के 6 बड़े ठगों के बारे में बताते हैं.
Credit: Wikipedia
इटली के चार्ल्स पोंजी ने लोगों को एक दिन में 20 लाख डॉलर का चूना लगाया था. इस ठग के नाम पर ही इन्वेस्टमेंट स्कीम्स को पोंजी स्कीम कहा जाता है.
Credit: Wikipedia
जॉर्ज सी पार्कर ने अमेरिका की फेमस इमारतों मैडिसन स्क्वायर गार्डन, ग्रांट का मकबरा और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी तक को बेच दिया था और पैसे लेकर फरार हो गया था.
Credit: Social Media
नटवरलाल को भारत का सबसे बड़ा ठग माना जाता है. इसका असली नाम मिथिलेश श्रीवास्तव है. वो जेल में बंद था, लेकिन साल 1996 में फरार हो गया.
Credit: Social Media
नटवरलाल ने ताजमहल, संसद भवन और लाल किला जैसी ऐतिहासिक इमारतों को बेच दिया था और करोड़ों रुपए ऐंठ लिए थे.
Credit: Social Media
फ्रेंक एबग्रेल ने चेकों में हेराफेरी करके बैंकों को करोड़ों का चूना लगाया. उसने 26 देशों में हेराफेरी कर करोड़ों रुपए बनाए. लेकिन बाद में वो पकड़ा गया.
Credit: Wikipedia
चेकोस्लोवाकिया में पैदा हुए विक्टर को दुनिया के सबसे बड़े ठगों में गिना जाता है. उसने एक शख्स को नोट छापने वाली मशीन बेच दी थी.
Credit: Wikipedia
विक्टर ने दुनिया में मशहूर एफिल टॉवर को बेच दिया था. उसे अमेरिका से गिरफ्तार किया गया था. जेल में उसकी मौत हो गई थी.
Credit: Wikipedia
रॉबर्ट हेंडी एक कार सेल्समैन था. लेकिन खुद को एमआई 5 का एजेंट बताकर कई लोगों को ठगा था. साल 2005 में उसको उम्रकैद की सजा सुनाई गई.
Credit: Social Media