अंगकोर वाट मंदिर में क्या है खास ?

दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर कंबोडिया के अंकोर शहर में है. इसे अंगकोर वाट मंदिर के नाम से जाना जाता है. 

Courtesy: Social Media

अंगकोर वाट मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. इस मंदिर का पहले नाम यशोधपुर था. यह मंदिर कंबोडिया का राष्ट्रीय प्रतीक है.

Courtesy: Social Media

मंदिर की दीवारों पर रामायण और महाभारत जैसे कई धार्मिक ग्रंथों के प्रसंग देखने को मिल जाएंगे.

Courtesy: Social Media

असप्सराओं की नृत्य मुद्रा, कला कृति के अलावा असुर और देवताओं के बीच समुद्र मंथन के दृश्य को भी दीवारों पर उकेरा गया है.

Courtesy: Social Media

कहा जाता है कि खुद भगवान इंद्र ने अपने बेटे के लिए इस महल को बनाया था. जो अब मंदिर के तौर पर पहचाना जाता है.

Courtesy: Social Media

अंगकोर वाट मंदिर का निर्माण राजा सूर्यवर्मन द्वितीय ने 12वीं शताब्दी में कराया था. कहा जाता है कि इसका समापन धरणीन्द्रवर्मन के शासन में हुआ था.

Courtesy: Social Media

अंगकोर वाट मंदिर के चारों तरफ एक विशाल खाई है. इस मंदिर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है.

Courtesy: Social Media

यह मंदिर एक चबूतरे पर बना है, जिसमें तीन खंड हैं. इसके गुंबद की लंबाई करीब 180 फीट है.

Courtesy: Social Media

यह मंदिर कंबोडिया की मीकांक नदी के किनारे है. यूनेस्को ने इस मंदिर को विश्व विरासत में शामिल किया है.

Courtesy: Social Media