सेफ सेक्स के लिए कंडोम का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा यह हर तरह के सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज से भी बचाव करता है.
क्या आप जानते हैं कि कंडोम किस चीज से बनाया जाता है? आइए जानें.
कंडोम लेटेक्स से बना होता है. अगर लेटेक्स को एक शब्द में डिस्क्राइब करना हो तो हम कहेंगे कि यह रबर है.
लेटेक्स कोई सिंथेटिक चीज नहीं, बल्कि पौधे द्वारा प्रोड्यूस किया जाता है. यह पौधों के स्पेशल सेल्स में मौजूद होता है जिन्हें लैक्टिसिफायर्स कहते हैं.
इसमें 50 प्रतिशत पानी और 50 प्रतिशत रबर मटेरियल होता है.
इसके लिए सबसे पहले लेटेक्स को अलग-अलग प्लांट्स से इकट्ठा किया जाता है.
इसके बाद इसमें कई तरह के कैमिकल आदि मिलाकर इसे स्टोर किया जाता है.
करीब सात दिन तक स्टोर रहने के बाद फॉर्मिंग मशीन के जरिए ही इन्हें बनाया जाता है.