जानें क्या है एकाक्षी नारियल, पूजा में क्यों माना जाता है शुभ

सनातन धर्म में पूजा-पाठ और मांगलिक कार्यों में बहुत सी अलग-अलग प्रकार की सामग्रियों और फलों का इस्तेमाल किया जाता है.

इन्हीं में से एक है नारियल. हिंदू धर्म में नारियल को पवित्र और बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.

मान्यताओं के अनुसार देवी-देवताओं को नारियल अर्पित करने से व्यक्ति के सभी कष्टों का नाश होता है.

मान्यताओं के अनुसार सभी तरह नारियल में एकाक्षी नारियल सबसे उत्तम और विशेष माना गया है.

किसी भी पर्व त्यौहार या मांगलिक कार्यों में नारियल की पूजा सर्वप्रथम की जाती है.  

एकाक्षी नारियल उस नारियल को कहते हैं, जिसमें तीन की जगह सिर्फ एक आंख दिखाई देती है.  

इस नारियल का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. इस नारियल को माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का स्वरूप माना गया है.

ऐसा माना जाता है कि जिस किसी के घर में एकाक्षी नारियल होता है, उस घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती.

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार देवी-देवताओं को एकाक्षी नारियल अर्पित करने से घर में सुख-संपत्ति और ऐश्वर्य प्राप्त होता है और व्यक्ति को व्यवसायिक क्षेत्रों में भी सफलता मिलती है.