रिवाल्वर एक तरह की बंदूक है. जिसमें एक घूमने वाले सिलेंडर में गोलियां होती हैं.
रिवाल्वर से गोली चलाने पर सिलेंडर खुद घूमता है और दूसरी गोली बैरल के सामने की तरफ आ जाती है.
गोली चलने के बाद सिलेंडर खुद बा खुद घूम जाता है और दूसरी गोली सामने आ जाती है.
इसमें मुख्त रूप से 6 गोलियां ही डलती हैं. घूमने वाले सिलेंडर के कारण इसका नाम रिवॉल्वर पड़ा था. इसकी रेंज 50 से लेकर 100 मीटर तक होती है.
वहीं, पिस्टल हैंडगन का एक अपग्रेड वर्जन है. जिसमें गोलियां रिवाल्विंग सिलेंडर में नहीं होती है.
पिस्टल में स्प्रिंग के जरिए गोली फायर पॉइंट पर सेट होती है. इससे एक के बाद एक फायर किए जा सकते हैं.
रिवाल्वर की अपेक्षा पिस्टल से काफी तेजी से गोली चलती है. साथ ही इसमें गोली लोड करने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है.
इसमें अधिकतम 20 गोली भरी जा सकती हैं. इसकी रेंज भी 50 से लेकर 100 मीटर तक होती है. ये ऑटोमेटिक व सेमी ऑटोमेटिक दोनों प्रकार की होती है.
ऑटोमेटिक पिस्टल में तो सिर्फ ट्रिगर ही दबाना होता है. जिस वजह से हादसे होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए लोग इसे कम पसंद करते हैं.