नवरात्रि में कलश स्थापना और मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.
कलश स्थापना जितने विधि-विधान से हम करते हैं, वैसे ही कलश हटाते समय हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
नवरात्रि के बाद कलश पर रखे नारियल को लाल कपड़े में बांधकर हम अपने पूजा-घर में रख सकते हैं.
मान्यता है कि ऐसा करने से साल भर माता रानी अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखती हैं. साथ ही माता रानी हमें धन-वैभव का आशीर्वाद देती हैं.
नारियल को घर के मुख्य दरवाजे पर लाल कपड़े में लपेट कर बांध सकते हैं.
फिर अगली नवरात्रि के बाद पहले से बंधे नारियल को नदी में प्रवाहित कर दें.
व्यापारी हैं तो व्यापार के स्थान पर भी उस नारियल को रख सकते हैं. इससे व्यापार में बरकत बनी रहती है.
नवरात्रि में पारण पर कलश हटाने के बाद नारियल का प्रसाद भी घर के सदस्यों में बांट सकते हैं.