पीएम बनने के सवाल योगी आदित्यनाथ का जवाब

Images Credit: PTI

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जाता रहा है कि वो कभी ना कभी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

लेकिन इससे जुड़े सवाल पर योगी आदित्यनाथ का क्या कहना है? चलिए आपको बताते हैं.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीटीआई-भाषा को दिए एक इंटरव्यू में इससे जुड़े सवाल का जवाब दिया है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं और पार्टी ने मुझे राज्य के लोगों की सेवा करने के लिए यहां रखा है.

उन्होंने कहा कि राजनीति मेरे लिए एक फुल टाइम जॉब नहीं है. इस समय मैं यहाँ काम कर रहा हूं, लेकिन वास्तविकता में मैं हूं तो एक योगी ही.

सियासत में कब तक रहने की योजना है? इस सवाल पर योगी ने कहा कि इसकी भी एक समयसीमा होगी.

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके जवाब का मतलब यह है कि राजनीति उनके लिए फुल टाइम जॉब नहीं है.

इस सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने दोहराया कि हां, मैं वही कह रहा हूं.

धर्म और सियासत में कनेक्शन पर उन्होंने कहा कि हम धर्म के पक्ष को सीमित दायरे में कैद करके रखते हैं और राजनीति को चंद मुट्ठीभर लोगों की कैद में रखते हैं. समस्या वहीं से खड़ी होती है.