दुनिया का शायद ही ऐसा कोई घर होगा, जहां दूध का सेवन ना किया जाता हो.
डॉक्टर्स भी लोगों को दूध पीने की सलाह देते हैं. ये तो हम सब जानते हैं दूध किसी भी जानवर का हो, लेकिन उसका रंग सफेद होता है.
लेकिन, इस दुनिया में ऐसा जानवर ऐसा भी है, जिसके दूध का रंग गुलाबी होता है.
दुनिया का इकलौता जानवर दरियाई घोड़ा है, जिसके दूध का रंग गुलाबी होता है.
इसके दूध में दो प्रकार के एसिड पाए जाते हैं.
जिसे hipposudoric acid और norhipposudoric acid के नाम से जाना जाता है.
इन एसिड की वजह से ही दूध का रंग गुलाबी होता है.