भारत में मुख्य तौर पर अमृतसर को गोल्डन सिटी कहा जाता है.
इसकी प्रमुख वजह यहां मौजूद गोल्डन टेंपल है, जिस वजह से इस शहर को इस नाम से जाना जाने लगा.
अमृतसर में मौजूद गोल्डन टेंपल देश के सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक केंद्रों में से एक है.
हालांकि, इसके अलावा राजस्थान राज्य के जैसलमेर शहर को भी गोल्डन सिटी कहा जाता है.
जैसलमेर रेगिस्तान में बसा एक शहर है और यहां का रेतीला रेगिस्तान पूरे देश में जाना जाता है.
यहां एक सोनार किला है, जिसपर जैसे ही सुबह सूरज की किरणें पड़ती हैं, तो यह सोने की तरह चमकता है.
जैसलमेर के सोनार किला को गोल्डन फोर्ट भी कहते हैं.
इसके अलावा यहां की रेगिस्तानी मिट्टी पर जब सूरज की किरणें पड़ती हैं, तो वह चमक उठती है, जिससे दूर तक रेगिस्तान में गोल्डन नजारा नजर आता है.