जानिए होली पर किस भगवान को कौन सा रंग और प्रसाद है प्रिय

By: GNT Digital

होली पर राधा-कृष्‍ण की विशेष रूप से पूजा की जाती है. राधा जी को खिले रंग का गुलाल और भगवान कृष्ण को मटमैला गुलाल लगाना चाहिए.

होली के दिन भगवान विष्‍णु को आप बताशे का भोग लगाकर प्रसन्‍न कर सकते हैं.

भगवान गणेश के चरणों में हरा गुलाल लगाकर विधि विधान से पूजा करें और ठंडाई का भोग अर्पित करें. 

आप घर में भगवान शिव की तस्‍वीर या प्रतिमा पर होलिका दहन की राख चढ़ाकर प्रसन्‍न कर सकते हैं. 

होली के दिन भोले बाबा को भांग की सूखी पत्तियां अर्पित करनी चाहिए. 

होली की अग्नि में भूनी गई गेहूं और जौ की बालियों का भोग लगाना चाहिए. भगवान राम आपके भंडार सदैव भरे रखेंगे.

होली पर हनुमानजी को गुड़ से बनी मीठी रोटियों का भोग लगाना चाहिए. सिंदूरी रंग का गुलाल लगाने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है. 

होली के दिन मां दुर्गा को लाल रंग की चुनरी या लाल रंग की साड़ी चढ़ाना शुभ होता है.

होली पर विद्या की देवी मां सरस्‍वती को सफेद रंग के वस्‍त्र, सफेद रंग के फूल और पीले रंग का गुलाल चढ़ाएं.