भारत में हर दिन अलग-अलग माध्यमों से लोग करोड़ों की संख्या में सफर करते हैं, जिसमें सबसे तेज यातायात में हवाई जहाज है, जो यात्रियों के सफर को आरामदायक बना देता है.
-------------------------------------
-------------------------------------
कुछ हवाई अड्डे काफी बड़े होते हैं, तो कुछ छोटे होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि अपने देश का सबसे छोटा हवाई अड्डा कौन-सा है. आइए जानें.
-------------------------------------
भारत का सबसे छोटा एयरपोर्ट बलजेक हवाई अड्डा है, जिसे तूरा एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है.
यह एयरपोर्ट मेघालय राज्य में उत्तर-पूर्व में 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
-------------------------------------
इस एयरपोर्ट का निर्माण सिर्फ 20 सीटर हवाई जहाज डॉर्नियर 228 के लिए किया गया था.
-------------------------------------
इस एयरपोर्ट पर आपको सिर्फ एक किलोमीटर का रनवे देखने को मिलेगा, जिस पर सिर्फ छोटे जहाजों को ही उतारा जाता है.
-------------------------------------
इस एयरपोर्ट के लिए साल 1983 में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके बाद 1995 में यह प्रस्ताव सेंक्शन हुआ था.
-------------------------------------
इस हवाई अड्डे का निर्माण 12 करोड़ 52 लाख रुपये में किया गया था. वहीं, इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य साल 2008 में खत्म हुआ था.