होली से एक दिन पहले यानी फाल्गुन पूर्णिमा की रात को बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए होलिका दहन किया जाता है.
Source - PTI
होलिका दहन के कई रीति-रिवाज होते हैं. मान्यताओं के अनुसार कुछ लोगों को होलिका दहन देखना शुभ नहीं माना जाता है.
Source - PTI
मान्यता है कि जिस जगह पर होली का दहन होता है. वहां पर नकारात्मक शक्तियों का खतरा रहता है.
Source - PTI
ऐसी स्थिति में उस जगह पर नवजात बच्चे को न लेकर जाएं. इससे शिशु को कई तरह की परेशानी आ सकती है.
Source - PTI
मान्यताओं के अनुसार जिन लड़कियों की नई-नई शादी हुई है उन्हें जलती हुई होलिका नहीं देखनी चाहिए.
Source - PTI
नवविवाहित स्त्रियों को शादी के बाद पहली होली पर होलिका दहन देखना और इसकी पूजा करना अशुभ माना जाता है.
Source - PTI
ऐसा कहा जाता है कि होलिका दहन देखने से गर्भवती महिला के गर्भ में पलने वाले बच्चे पर भी इसका बुरा असर पड़ता है.
Source - PTI
अगर आप इस नियम की अनदेखी करते हैं, तो कई तरह की परेशानियों से सामना करना पड़े सकता है.
Source - PTI
Source - PTI
हिंदू परंपरा के मुताबिक जिन लोगों की इकलौती संतान होती है. उन्हें होलिका दहन नहीं देखना चाहिए.
Source - PTI
Source - PTI