जानिए किस नदी को बोला जाता है गंगा की बहन

भारत में नदियां हिंदू धर्म में लोगों की आस्था का केंद्र हैं.

इन्हीं नदियों में शामिल है देविका नदी, जिसे पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक गंगा नदी की बहन के रूप में जाना जाता है.

देविका नदी का धार्मिक महत्व अधिक है. यही वजह है कि जहां से यह नदी निकलती है, उसे देवकनगरी के रूप में भी जाना जाता है.

वहीं, अपने उद्गम स्थल से निकलने के बाद यह नदी कई जगहों पर लुप्त और कई जगहों पर प्रकट होती है.

ऐसे में इस नदी को गुप्त गंगा के नाम से भी जाना जाता है. पौराणिक मान्यताओं में इस नदी को गंगा की बड़ी बहन देविका बताया गया है.

देविका नदी जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले की पहाड़ी सुध महादेव मंदिर से निकलती है.

यहां से निकलने के बाद यह नदी पश्चिमी पंजाब (वर्तमान पाकिस्तान) में जाकर रावी नदी में जाकर मिल जाती है.

यहां से इसका पानी रावी नदी में मिलकर बहता है. इस तरह देविका नदी रावी की सहायक नदी बन जाती है.