कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर भजन गायिका शिवरंजनी तिवारी काफी चर्चा में हैं.
शिवरंजनी तिवारी जब से अपनी जल कलश यात्रा निकाली हैं, तभी से सुर्खियों में बनीं हुई हैं.
उनका कहना है कि इस यात्रा के पीछे क्या उद्देश्य है, इसका खुलासा बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सामने 16 जून को करेंगी.
शिवरंजनी तिवारी एमबीबीएस की छात्रा हैं और भजन गायिका के तौर पर जानी जाती हैं.
शिवरंजनी मध्य प्रदेश के सिवनी की निवासी हैं और खुद को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के परिवार का सदस्य बताती हैं.
शिवरंजनी सिर पर कलश रखकर पदयात्रा कर रही हैं. खास बात ये है कि वो धीरेंद्र शास्त्री को 'प्राणनाथ' कहकर संबोधित कर रही हैं.
ऐसा कहा जा रहा है कि शिवरंजनी कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री से विवाह रचाना चाहती हैं, वो 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचेंगी और वहां जाकर वो धीरेंद्र शास्त्री के सामने विवाह का प्रस्ताव रखेंगी.