जानिए किसने रखा था भगवान राम का नाम

मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम राजा दशरथ और कौशल्या के सबसे बड़े पुत्र थे.

सनातन धर्म में विश्वास रखने वाले प्रभु श्रीराम में अपनी भरपूर आस्था रखते हैं.

हिंदू धर्म में धार्मिक पुस्तक और ग्रंथों में ऐसा उल्लेख मिलता है कि प्रभु श्रीराम भगवान विष्णु के 7वें अवतार थे.

भगवान राम को मानव रूप में पूजे जाने वाले सबसे पुराने देवता माना जाते हैं. भगवान राम का जन्म त्रेता युग में हुआ था.

भगवान राम का जन्म इक्ष्वाकु वंश में हुआ था, जिसकी स्थापना सूर्य के पुत्र राजा इक्ष्वाक ने की थी, इसलिए भगवान राम को सूर्यवंशी भी कहा जाता है.

भगवान विष्णु का 394वां नाम राम है. विष्णु सहस्त्रनाम नामक पुस्तक में भगवान विष्णु के एक हजार नामों को सूचीबद्ध करती है.

भगवान राम का नाम महर्षि वशिष्ठ ने रखा था.

गुरु वशिष्ठ के अनुसार, राम शब्द दो बीजाणुओं- अग्नि बीज और अमृत बीज से बना है.