जानें बाघ से पहले कौन था भारत का राष्ट्रीय पशु
बाघ यानी टाइगर करीब 50 साल से भारत का राष्ट्रीय पशु है.
-------------------------------------
इससे पहले, वन्य जीव बोर्ड ने 1969 में शेर को देश का राष्ट्रीय पशु घोषित किया था.
-------------------------------------
लेकिन साल 1973 में राष्ट्रीय पशु का दर्जा शेर को हटा कर बाघ को राष्ट्रीय पशु बाघ को बना दिया गया.
-------------------------------------
तब से भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ है.
-------------------------------------
रिपोर्ट के मुताबिक उस समय भारत में बाघों की संख्या कम होने लगी थी.
-------------------------------------
बाघ को विलुप्त होने से बचाने के लिए उसे राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया था.
-------------------------------------
एक वक्त तक झारखंड, दिल्ली, हरियाणा आदि जगहों पर बाघ काफी बड़ी संख्या में पाए जाते थे. लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या घटती गई.
-------------------------------------
बाघों कि घटती संख्या को रोकने के लिए साल 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत की गयी थी. भारत में इस समय 53 टाइगर रिजर्व हैं.
-------------------------------------
Related Stories
Silver Rate Today 24 November 2024 | भारत में आज का चांदी का भाव
Gold Rate Today 24 November 2024 | भारत में आज का सोने का भाव
Gold Rate Today 23 November 2024 | भारत में आज का सोने का भाव
Silver Rate Today 22 November 2024 | भारत में आज का चांदी का भाव