ऑस्कर की ट्रॉफी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है, जिसे हासिल करना हर फिल्ममेकर और एक्टर का सपना होता है.
ऑस्कर ट्रॉफी मेटल की बनी होती है. इस पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी होती है. एक ट्रॉफी बनवाने में लगभग 1000 डॉलर का खर्च आता है.
ऑस्कर ट्रॉफी में आपको एक मूर्ति दिखती है, लेकिन सवाल है कि यह मूर्ति किसकी है.
Photo Courtesy: Google
आपको बता दें कि ऑस्कर को मैक्सिकन फिल्ममेकर और एक्टर एमिलियो फर्नांडीज की नेक्ड फोटो से इंस्पायर होकर बनाया गया था.
Photo Courtesy: Google
फर्नांडीज को आज भी मैक्सिकन सिनेमा का एक महान निर्देशक माना जाता है.
Photo Courtesy: Google
यह ट्रॉफी साढ़े 13 इंच लंबी होती है जिसका वज़न 450 ग्राम होता है.
Photo Courtesy: Google
सन 1927 में एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज की मीटिंग में पहली बार ट्रॉफी के डिजाइन पर चर्चा की गई.
Photo Courtesy: Google
इस दौरान लॉस एंजिल्स के कई कलाकारों से अपने-अपने डिजाइन सामने रखने को कहा गया.
Photo Courtesy: Google
हालांकि, अंत में मूर्तिकार जॉर्ज स्टैनली की बनाई हुई मूर्ति को पसंद किया गया.
Photo Courtesy: Google
1929 से अब तक दो हजार से ज़्यादा ऑस्कर ट्रॉफी दी जा चुकी हैं और दिलचस्प बात यह है कि शिकागो की आर एस आएंस कंपनी ऑस्कर ट्रॉफी बनाती है.