रात को आसमान में आपने चमगादड़ उड़ते हुए तो देखे ही होंगे. आसमान में उड़ने वाला चमगादड़ एक स्तनधारी प्राणी है.
चमगादड़ को अक्सर आपने बिजली के तारों पर, बिल्डिंग के छज्जों, खंडहरों में या पेड़ों पर उल्टा लटकते हुए ही देखा होगा.
चमगादड़ों के उल्टे लटकने के पीछे वजह ये है कि उल्टा होने से ये आसानी से उड़ान भर पाते हैं.
दरअसल, चमगादड़ बाकी पक्षियों की तरह जमीन से उड़ान नहीं भर पाते हैं. उनके पंख जमीन से उतनी उठान नहीं दे पाते हैं, जितनी उड़ने के लिए जरूरी होती है.
इसके अलावा उनके पिछले पैर छोटे और अविकसित होते हैं, जिस वजह से वो दौड़ कर भी गति नहीं पकड़ सकते हैं.
उल्टा लटके हुए चमगादड़ सोते भी रहते हैं. इसकी वजह है इनके पैरों कि नसें.
चमगादड़ के पैरों की नसें इस तरह व्यवस्थित होती हैं कि उनका वजन ही उनके पंजों को मजबूती के साथ पकड़ने में मदद करता है.