ट्रेन की शुरुआत और अंत में ही क्यों लगे होते हैं जनरल डिब्बे
ट्रेन का सफर सस्ता होने के साथ ही आरामदायक होता है. जिसके चलते लाखों लोग इससे सफर करते हैं.
ट्रेन में पैसेंजर की सुविधा के हिसाब से कई तरह के कोच लगे होते हैं. इसमें जनरल कोच से लेकर 3rd AC, 2nd AC, 1st AC जैसे कोच शामिल होते हैं.
इनमें से सबसे आगे और पीछे की तरफ हमेशा जनरल डिब्बों को लगाया जाता है. आखिर रेलवे ऐसा क्यों करती है, इसके बारे में हम यहां बता रहे हैं.
रेलवे के अधिकारी के मुताबिक ट्रेन के जनरल डिब्बों में स्लीपर और एसी कोच के मुकाबले अधिक भीड़ होती है.
जनरल डिब्बों में चढ़ने-उतरने वाले यात्रियों की भारी संख्या होती है. ट्रेन में जनरल डिब्बे को सबसे आगे और सबसे पीछे लगाने से पैसेंजर्स की भीड़ समान रूप से बंट जाती है.
अगर ऐसा नहीं किया जाए तो स्टेशन के बीच में ही यात्रियों की भारी भीड़ लग जाएगी, जिसके चलते लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
ट्रेन में जनरल डिब्बों को सबसे आगे और पीछे लगाने से ट्रेन का बैलेंस भी बना रहता है.
अगर ऐसा नहीं किया जाए तो बोर्ड-डीबोर्ड में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
ट्रेन के बीच में जनरल कोच को लगाने से सीटिंग अरेंजमेंट के साथ दूसरी व्यवस्थाओं पर भी असर पड़ सकता है.