गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में आपने कई अजीब, अतरंगी और दिलचस्प रिकॉर्ड देखे होंगे. जिनमें से एक है longest kiss यानि सबसे देर तक kiss करने का रिकॉर्ड.
आखिरी लॉन्गेस्ट किस का रिकॉर्ड थाईलैंड के कपल ने 2013 में जीता था. जीतने पर उन्हें करीब 2 लाख रुपए और दो हीरे की अंगुठी दी गई थी.
लेकिन हाल ही में गिनीज बुक रिकॉर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. गिनीज बुक एसोसिएशन ने इस रिकॉर्ड कैटेगरी को डिएक्टिवेट कर दिया है. आइए जानें क्यों.
इस रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के चक्कर में कई कपल बेहोश हो जाते थे या फिर इतने सीरियस हो जाते थे कि उन्हें अस्पताल लेकर जाना पड़ता था.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से Longest Kiss को बाहर करने का कारण इसमें जान का जोखिम होना बताया गया है.
जिस को देखते हुए इस कॉम्पिटिशन को बंद करने का फैसला लिया गया है.
यह कॉम्पिटिशन जितना आसान लग रहा है उतना आसान नहीं है, क्योंकि इसके कई नियम थें.
जैसे आप बैठ नहीं सकते हैं, सो नहीं सकते हैं और अगर वॉशरूम भी जाते हैं तो आप दोनों के लिप्स दूर नहीं होने चाहिए.
अब इस कैटेगरी को 'लॉन्गेस्ट किसिंग मैराथन' से रिप्लेस कर दिया गया है. इसमें कई नियमों को बदल दिया गया है. अब इसमें हर घंटे पर 5 मिनट का ब्रेक लिया जा सकता है और इसमें अब कोई खास प्राइज भी नहीं मिलेगी.