आसमानी बिजली खतरनाक और जानलेवा होती ही है. अगर ये किसी इंसान के ऊपर गिर जाए तो उसे बचाया नहीं जा सकता.
आज हम आपको आसमानी बिजली के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
अक्सर तेज बारिश और तूफान के समय आसमान से तेज बिजली निकलती है. इसके पीछे का कारण है अपोज़िट एनर्जी (+,-) के बादलों का आपस में टकराना.
टकराते ही इस रगड़ से बिजली पैदा होती है और जब ये बिजली एक-दूसरे से टकराती है तो कड़कने की आवाज निकलती है.
इनमें से कुछ बिजली तो बादलों पर ही गिर जाती है, जबकि स्ट्रॉन्ग इलेक्ट्रीसिटी जमीन पर कंडक्टर की तलाश में गिर जाती है.
इस बिजली को 20 मील की दूरी से देखा और 100 मील की दूरी से ही सुना जा सकता है.
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन दुनिया में हर सेकंड 40 बार आसमानी बिजली गिरती है, मतलब दिन भर में 30 लाख से ज्यादा बार. हालांकि ये सभी जमीन पर नहीं गिरती.