आपने कभी नोटिस किया होगा कि छिपकली तेजी से तो दौड़ती है, लेकिन लगातार नहीं.
वो दौड़ते हुए बीच-बीच में रुकती है. भले ही वह बहुत ही थोड़े समय के लिए रुके पर रुकती जरूर है.
अब सवाल बनता है कि आखिर वह रुक-रुक कर दौड़ क्यों लगाती है? आइए जानते हैं.
इसका कारण यह है कि छिपकली एक समय पर या तो दौड़ सकती है या फिर सांस ले सकती है.
इसलिए दौड़ते हुए उसे सांस लेने के लिए रुकना पड़ता है.
यही कारण है कि छिपकली झपट्टा मारकर शिकार करती है.
अगर शिकार छूट कर भाग जाता है तो यह फिर से उसका पीछा नहीं करती है.