जानें बारिश के मौसम में मिट्टी से क्यों आती है सौंधी खुशबू 

आपने गौर किया होगा कि बारिश पड़ने के बाद वातावरण में एक अलग-सी खुशबू फैल जाती है.

आखिर बारिश की बूंदों में ऐसा क्या होता है जो इनके गिरने के बाद चारों ओर से एक भीनी खुशबू आती है? आइए समझते हैं.

जब बारिश की बूंदे धरती पर गिरती हैं और मिट्टी के कणों से जाकर मिलती हैं, उस समय एक प्रकार की सौंधी और भीनी-भीनी खुशबू आती है.

इस भीनी-भीनी खुशबू को 'पेट्रिकोर' कहते है. पेट्रिकोर शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के शब्द पेट्रा से की गई है, जिसका अर्थ स्टोन या आइकर है. 

इस सौंधी खुशबू के आने का पहला कारण है- ओजोन. वैज्ञानिकों के मुताबिक, वायुमंडल में ओजोन गैस होती है.

जिसकी कुछ मात्रा बारिश के दौरान पानी में घुल जाती है और एक सौंधी खुशबू पैदा करती है. ओजोन गैस की गंध लगभग क्लोरीन गैस की तरह होती है.  

इस महक का दूसरा कारण बैक्टीरिया को बताया जाता है. वैज्ञानिकों के अनुसार मिट्टी में कुछ अलग प्रकार के बैक्टीरिया पाए जाते हैं.

जिनके कारण बारिश होने के बाद ये सौंधी महक आती है. दरअसल, मिट्टी में पाए जाने वाले बैक्टीरिया कई तरह के केमिकल्स बनाते हैं.

जिसे 'Actinomycetes' कहा जाता है. यही केमिकल्स बारिश के बाद भीनी खुशबू पैदा करते हैं.