G20 के Logo में कमल क्यों है, क्या है उसकी खासियत
राजधानी दिल्ली में इस बार 8 सितंबर से 10 सितंबर तक G20 Summit का आयोजन होने जा रहा है.
-------------------------------------
G-20 समूह में शामिल देशों में से कोई न कोई इस सम्मिट की मेजबानी करता है और इस साल जी-20 की अध्यक्षता भारत के पास है.
-------------------------------------
मेहमानों के स्वागत में दिल्ली को पूरी तरह सजा दिया गया है. चौराहों पर आपको G20 की थीम के पोस्टर्स, लोगो, लाइटिंग और कई तरह की सजावट देखने को मिलेगी.
-------------------------------------
अगर आप G20 के Logo पर गौर करें तो आपको उसमें पृथ्वी और कमल का फूल नजर आएगा. आइए जानते हैं जी-20 के logo में कमल का मतलब क्या है.
-------------------------------------
G20 के Logo में भारत के राष्ट्रीय पुष्प कमल को पृथ्वी ग्रह के साथ दिखाया गया है जो कि चुनौतियों के बीच विकास को दर्शाता है.
-------------------------------------
यानी तरह-तरह चुनौतियों होने के बावजूद बढ़ते विकास पर कोई रोक नहीं है.
-------------------------------------
‘कमल पर सात पंखुड़ियां, विश्व के 7 महाद्वीपों और संगीत के 7 स्वरों का प्रतिनिधित्व करती हैं.
-------------------------------------
इस लोगो में कमल का फूल भारत की पौराणिक विरासत, हमारी आस्था, हमारी बुद्धि का चित्रण कर रहा है.
-------------------------------------
Related Stories
दुनिया में इन 8 पेड़ों की लकड़ी है सबसे महंगी
Silver Rate Today 25 December 2024 | भारत में आज का चांदी का भाव
राम कपूर ने घटाया 42 किलो वजन, जानिए टिप्स
साल 2025 में बदलेगी इन 5 राशियों के लोगों की किस्मत