जानें क्यों मनाया जाता है विश्व रेडियो दिवस
By: Shivanand Shaundik
हर साल 13 फरवरी को दुनियाभर में विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है.
विश्व रेडियो दिवस की शुरुआत साल 2011 में की गई थी. साल 2010 में स्पेन रेडियो अकादमी ने 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाने के लिए पहली बार प्रस्ताव दिया था.
साल 2011 में यूनेस्को के सदस्य देशों ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाने की घोषणा की.
बाद में साल 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भी इसे अपना लिया. फिर उसी साल 13 फरवरी को पहली बार यूनेस्को ने विश्व रेडियो दिवस मनाया.
13 फरवरी को ही विश्व रेडियो दिवस मनाने की एक खास वजह है. दरअसल, संयुक्त राष्ट्र रेडियो की शुरुआत 13 फरवरी 1946 में हुई थी.
संयुक्त राष्ट्र रेडियो की वर्षगांठ के दिन ही विश्व रेडियो दिवस मनाया जाने लगा.
विश्व रेडियो दिवस 2022 की थीम 'एवोलूशन - द वर्ल्ड इज ऑलवेज चेंजिंग' है. यानी विकास के साथ विश्व भी विकसित हो रहा है.
यह थीम रेडियो के लचीलेपन और स्थिरता को प्रदर्शित कर रही है. इसका मतलब है कि दुनिया बदलती रहती है, इसलिए रेडियो में भी नवाचार हो रहा है.