कोलकाता पुलिस की यूनिफॉर्म सफेद क्यों? 

(Photo Credit: Getty Images)

लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस बेहद जरूरी है. पुलिस नियम-कानून का पालन सही से करवाती है.

भारत में पुलिस की वर्दी खाकी रंग की होती है. भारत में लगभग हर जगह पुलिस की वर्दी एक जैसी होती है.

कोलकाता शहर की सड़कों पर पुलिस सफेद वर्दी में दिखाई देगी. कोलकाता पुलिस सफेद यूनिफॉर्म पहनती है.

क्या आपको पता है, कोलकाता पुलिस क्यों सफेद रंग की वर्दी पहनती है. आइए इस बारे में जानते हैं.

1. कोलकाता पुलिस की स्थापना 1845 में अंग्रेजों ने की थी. उन्होंने ही पुलिस के लिए सफेद रंग की वर्दी शुरू की थी.

2. अंग्रेजों ने उस समय पूरे देश में पुलिस के लिए सफेद रंग की ड्रेस शुरू की थी. पूरे देश में पुलिस सफेद वर्दी पहनती थी.

3. सफेद रंग बहुत जल्दी गंदा हो जाता है. इस वजह से 1847 में अंग्रेजों ने ही वर्दी का रंग बदलकर खादी कर दिया.

4. पूरे देश की पुलिस ने खादी रंग की यूनिफॉर्म पहनना शुरू कर दी लेकिन कोलकाता पुलिस ने इस बदलाव को नहीं चुना.

5. कोलकाता पुलिस आज भी सफेद यूनिफॉर्म पहनती है. इसके पीछे एक बड़ी वजह है.

6. कोलकाता में साल भर गर्मी और नमी रहती है. सफेद रंग में गर्मी कम लगती है. इस वजह से कोलकाता पुलिस सफेद रंग की वर्दी पहनती है.