कुंभ से गंगाजल घर लाएं या नहीं

(Photos Credit: Getty)

कुंभ से गंगाजल लाना धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से शुभ माना जाता है.

मान्यता है कि कुंभ के दौरान गंगा का जल अमृत तुल्य हो जाता है.  

कई लोग इसे घर में सुख-समृद्धि और शुद्धता के लिए रखते हैं.  

गंगाजल को पूजा-पाठ और पवित्र अनुष्ठानों में प्रयोग किया जाता है. 

वैज्ञानिक दृष्टि से गंगाजल में प्राकृतिक औषधीय गुण होते हैं.  

परंतु गंगाजल को सही तरीके से स्टोर करना जरूरी होता है. 

अगर जल को सही तरीके से नहीं रखा गया तो उसमें अशुद्धियां आ सकती हैं. 

कुछ मान्यताओं के अनुसार गंगाजल को अधिक समय तक घर में नहीं रखना चाहिए.  

इसे नियमित रूप से पूजा में उपयोग करना और बहते जल में विसर्जित करना उचित माना जाता है.  

नोट- यहां बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.