लड्डू गोपाल को घर लाने से पहले जान लें ये नियम

(Photo Credit: Social Media)

भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप को लड्डू गोपाल कहा जाता है. लड्डू गोपाल की सूरत इतनी प्यारी है की हर किसी का मन मोह लेती है.

लड्डू गोपाल को घर में रखना काफी शुभ माना जाता है लेकिन क्या आप इन्हें घर में रखने के नियमों के बारे में जानते हैं, नहीं तो आइए हम बता रहे हैं. 

लड्डू गोपाल का ख्याल एक बच्चे की तरह रखा जाता है. घर में जैसे आप रोज स्नान करते हैं, वैसे ही लड्डू गोपाल को भी स्नान करवाना जरूरी है.

शंख में माता लक्ष्मी का वास होता है इसलिए  लड्डू गोपाल को रोजाना शंख की मदद से स्नान कराना चाहिए और स्नान के बाद बचें हुए पानी को फेंकने की बजाय तुलसी के पौधे में डाल दें.

लड्डू गोपाल को नहलाने के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनाकर चंदन का टीका लगाएं और जेवर पहनाएं. तैयार करने के बाद लड्डू गोपाल की नजर भी उतारें.

लड्डू गोपाल को दिन में 4 बार सात्विक भोग यानी बिना लहसुन-प्याज वाले खाने का भोग लगाएं. भोग बनाते वक्त साफ-सफाई का ध्यान रखें.

लड्डू गोपाल को जब-जब भोग लगाएं, तब उनकी आरती भी करें. आरती के समय धूपबत्ती जरूर जलाएं.

भगवान श्रीकृष्ण को बेले के फूल और केला बहुत प्रिय है, इसलिए आरती के बाद लड्डू गोपाल ये चीजें जरूर अर्पित करें. इतना ही नहीं, उनके पास राधा रानी की फोटो रखें और उनकी भी आरती करें.

घर में लड्डू गोपाल के होने पर उन्हें अकेला न छोड़े. कही बाहर जा रहे हैं तो साथ में लेकर जाएं या किसी भरोसेमंद इंसान को सौंप दें, जो उनका ख्याल रख सके.