हिंदू मान्यता है कि पाकिस्तान के लाहौर शहर को भगवान राम के पुत्र लव ने बसाया था. पहले इसे लवपुरी कहा जाता था.
Courtesy: Social Media
जब भगवान राम ने वानप्रस्थ जाने का फैसला किया तो उन्होंने लव और कुश को राजकाज सौंप दिया. लव को पंजाब इलाका मिला, जिसकी राजधानी लवपुरी थी.
Courtesy: Social Media
पाकिस्तान में लव के नाम से एक मंदिर भी है, जो लाहौर किले में है. सिख साम्राज्य के दौरान इस मंदिर को बनाया गया था.
Courtesy: Social Media
लाहौर पहले आर्य समाज का गढ़ हुआ करता था. हिंदू, मुगल, सिख, पठान और ब्रिटिश साम्राज्य की मिली-जुली संस्कृति थी.
Courtesy: Social Media
लाहौर से 53 किलोमीटर दूर कसूर शहर है. जिसका नाम कुश के नाम पर रखा गया है.
Courtesy: Social Media
दावा किया जाता है कि लाहौर शहर 4 हजार साल पुराना है. अरब आक्रमण से पहले यहां कई बड़े हिंदू और बौद्ध शासक हुए.
Courtesy: Social Media
टिब्बी बाजार लाहौर का भीड़भाड़ वाला इलाका है. इस बाजार में एक प्राचीन शिव मंदिर भी है. जिसे टिब्बी वाला शिवालय कहते हैं.
Courtesy: Social Media
साल 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे में ये शहर पाक सीमा में चला गया था. लेकिन आज भी कई भारतीयों का इस जगह से गहरा नाता है.
Courtesy: Social Media
भारत के ओद्यौगिक घराने से लेकर बॉलीवुड तक में कई ऐसी शख्सियतें हैं, जिनका लाहौर से संबंध रहा है. कई सियासी लोग भी इस शहर के रहने वाले थे.
Courtesy: Social Media