Lamborghini ने भारत में ओरिजिनल Urus के आगे के वर्जन Urus S को लॉन्च किया है.
इस एसयूवी की कीमत 4.18 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो मौजूदा यूरस की तुलना में थोड़ा महंगा है, और यूरस परफॉर्मेंट से थोड़ा कम है, जिसकी कीमत 4.22 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Performante के विपरीत, Urus S को ज्यादा कम्फर्टेबल एक्सपीरियंस के लिए बनाया गया है.
जहां एक तरफ उरूस स्पोर्टी एसयूवी और एवरीडे लेम्बोर्गिनी का डेडली कॉम्बीनेशन है, वहीं उरूस एस परफॉर्मेंस, लग्जरी और वर्सिटेलिटी का परफेक्ट कॉम्बीनेशन.
ऑटोमोबिली लेम्बोर्गिनी के अध्यक्ष और सीईओ स्टीफ़न विंकेलमैन का कहना है कि उरूस परफॉर्मेंट के तरह ही परफॉर्मेंस, लग्जरी और वर्सिटेलिटी का परफेक्ट कॉम्बीनेशन है.
उरूस को कॉमर्शियल सक्सेस मिल चुकी है, क्योंकि कंपनी अब तक 20 हजार से ज्यादा गाड़ियां प्रोड्यूस कर चुकी है. ये एक सुपर एसयूवी है.
लेम्बोर्गिनी उरुस एस के बाहरी हिस्से में एक हल्का बदलाव किया गया है, जिसमें मैट ब्लैक-पेंटेड स्टील स्किडप्लेट के साथ एक नया फ्रंट बम्पर शामिल है.
बोनट कार्बन फाइबर में समाप्त होता है और नए एयर वेंट्स के साथ आता है, जबकि एसयूवी को कार्बन फाइबर छत के साथ चुना जा सकता है.
पिछले हिस्से में अब एक नया बंपर है जबकि मैट ब्लैक लोअर हाफ में मानक के रूप में ब्रश्ड स्टील से तैयार नए ट्विन-पाइप एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं.