ये है दुनिया का सबसे बड़ा ब्रिज

(Photos Credit: Getty)

पूरी दुनिया में अलग-अलग जगहों पर इंजीनियरिंग के चमत्कार हो रहे हैं. हर देश लंदन जैसी गगनचुंबी इमारतें बना रहा है.

दुनिया भर में फर्राटेदार सड़कें बनाई जा रही हैं. हर जगह तक सड़क पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. कई जगहों पर घाटी या नदी की वजह से दिक्कत आती है.

तब इन घाटी और नदियों पर पुल बनाया जाता है. इससे एक-जगह से दूसरी जगह पहुंचना आसान हो जाता है.

भारत समेत दुनिया भर में हजारों पुल हैं. इनमें कुछ पुल बेहद खास हैं. कुछ लंबे हैं तो कुछ बहुत ऊंचे हैं.

दुनिया का सबसे बड़ा पुल कौन-सा है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. चीन अपने चमत्कारी इंजीनियरिंग के लिए जाना जाता है. दुनिया का सबसे बड़ा पुल भी चीन में ही है.

2. दुनिया का सबसे बड़ा पुल चीन में समन्दर के ऊपर बना हुआ है. ये पुल लगभग 165 किलोमीटर लंबा है.

3. 165 किमी. लंबे ब्रिज का नाम डेनयांग-कुशांग ग्रैंड ब्रिज है. ये पुल चीन के जियांग्सू प्रांत में है. हर कोई इसे देखकर हैरान हो जाता है.

4. डेनयांग-कुशांग ग्रैंड ब्रिज करीब 100 फीट ऊंचा है और लगभग 279 फुट चौड़ा है. इस पुल को बनने में लगभग 4 साल का समय लगा था.

5. दुनिया के सबसे बड़े पुल को बनने में 8.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का खर्च आया था. 2011 में इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया था.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.