ये है पाकिस्तान का सबसे  बड़ा शहर

(Photos Credit: Getty)

पाकिस्तान भारत का एक पड़ोसी देश है. पाकिस्तान कभी हिन्दुस्तान का ही हिस्सा हुआ करता था.

आजादी के समय देश के दो हिस्से हुए, भारत और पाकिस्तान. बाद में 1971 में पाकिस्तान में से ही एक अलग देश बांग्लादेश बना.

पाकिस्तान में कई सारे शहर हैं. इस्लामाबाद पाकिस्तान की राजधानी है. ये पाकिस्तान के सबसे बड़े शहरों में से एक है.

इस्लामाबाद पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर नहीं है. पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. पाकिस्तान में लाहौर, इस्लामाबाद जैसे बड़े शहर हैं. हालांकि, पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर कोई और नहीं कराची है.

2. कराची को पाकिस्तान का मुंबई कहा जाता है. कराची पाकिस्तान के सिन्ध प्रांत की राजधानी है.

3. अरब सागर के किनारे बसा कराची दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. कराची शहर लगभग 3,780 वर्ग किमी. में फैला हुआ है.

4. कराची पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर है. ये शहर पाकिस्तान के 1.45 करोड़ लोगों का घर है.

5. कराची पाकिस्तान के राष्ट्रपिता मोहम्मद अली जिन्ना का घर भी है. यही वजह है कि इसे शहर-ए-कैद भी कहा जाता है.

6. कराची पाकिस्तान के पुराने और ऐतिहासिक शहरों में से एक है. इस शहर में कई सारे किले, मस्जिद और म्यूजियम भी है.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.