(Photos Credit: Getty)
भारत अपने समृ्द्ध और गौरवशाली इतिहास के लिए जाना जाता है. अपने उस अतीत की झलकियां देखने को मिलती हैं.
भारत में कई वंशों का राज रहा. बाद में मुगलों से लेकर लेकर अंग्रेजों ने इस देश पर राज किया.
इतने लंबे इतिहास के दौरान सभी ने कई किले और महल बनवाए. आज ये किले ही देश की धरोहर हैं.
भारत में सैकड़ों किले हैं. सभी एक से बढ़कर एक हैं लेकिन कुछ किले बेहद शानदार है. राजस्थान में भी कई सारे किले हैं.
भारत का सबसे बड़ा किला कौन-सा है? आइए इस बारे में जानते हैं.
जोधपुर का मेहरानगढ़ फोर्ट भारत का सबसे बड़ा किला है. ये किला लगभग 1200 एकड़ में फैला हुआ है. इसे देखने में कई घंटे लगते हैं.
मेहरानगढ़ किला जोधपुर में शहर से दूर एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है. महल के अंदर कई सारे तल हैं.
मेहरानगढ़ किले को राठौर वंश के राजपूत शासक राव जोधा ने बनवाया था. इस किले की नक्काशी देखने लायक है.
इस किले में जाने के सात एंट्री गेट हैं. हर एंट्री गेट का एक ऐतिहासिक नाम है. सबसे फेमस एंट्री गेट जय पोल है.
मेहरानगढ़ किले में मोती महल, शीश महल और फूल महल मुख्य आकर्षण हैं. इसके अलावा फोर्ट में एक शानदार म्यूजियम भी है.
मेहरानगढ़ किले से जोधपुर का शानदार व्यू देखने को मिलता है. इस किले के पास में ही महाराजाओं की छतरियां भी हैं.