लेट शादी करने के ये फायदे जान लो

(Photos Credit: Getty)

भारत में शादी को एक पवित्र बंधन माना जाता है. कहा जाता कि सात जन्म तक पति-पत्नी साथ रहते हैं.

भारत में शादी करने के लिए लड़की की उम्र 18 और लड़के की उम्र 21 होती है. ये उम्र पार करते ही माता-पिता शादी के बारे में सोचने लगते हैं.

पहले माता-पिता जिसे चुनते थे बेटा या बेटी बिना ना-नुकर के उसे मान लेते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है.

अब लड़का-लड़की सेटल होने पर शादी करते हैं. ऐसे में शादी करने में देरी हो जाती है. देर से शादी करना गलत माना जाता है.

देर से शादी करना कोई गलत बात नहीं है बल्कि इसके फायदे हैं. देर से शादी करने के कुछ फायदे जान लीजिए.

1. देर से शादी करने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि व्यक्ति अपने करियर पर ज्यादा ध्यान दे पाता है. शादी के बाद ये थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

2. देर से शादी करने पर पैसे की काफी बचत होती है. किसी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है. इस वजह से खर्चे भी कम होते हैं.

3. लेट शादी करोगे तो अपनी लाइफ जीने का भरपूर समय मिलेगा. अकेले घूमने भी जा सकते हो. शादी के बाद ये सब नहीं हो पाता है.

4. देर से शादी करने पर मैच्योरिटी काफी आ जाती है. इससे शादी के बाद लड़ाई कम और एक-दूसरे को समझने में आसानी होती है.

5. लेट शादी करने से जिम्मेदारियों की काफी समझ होती है. जिंदगी में काफी कुछ देख लेते हो तो बाद में जिम्मेदारी उठाने में दिक्कत नहीं आती है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.