नए भारत के नए संसद भवन की पहली झलक
By-GNT Digital
वर्तमान संसद भवन के पास नए संसद भवन का निर्माण हो गया है. यह कैसा है इसकी तस्वीरें भी रिलीज हो गई है.
31 जनवरी को बजट सत्र की शुरुआत से पहले इस सप्ताह नए संसद भवन की तस्वीरें आ गई हैं. नया संसद भवन 64,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया गया है.
नए संसद भवन का कॉन्ट्रैक्ट टाटा प्रोजेक्ट्स को 2020 में 861.9 करोड़ रुपये में दिया गया था. जिसकी बाद में लागत करीब 1,200 करोड़ रुपये तक बढ़ा दी गई.
लोकसभा में 888 सीटें होने की उम्मीद है और इसका डिजाइन मोर की थीम पर आधारित है. वहीं राज्यसभा में 384 सीटें होंगी.
संसद भवन पूरी तरह से भूकंपरोधी है. इसका डिजाइन एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है. इसके आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं.
नए संसद भवन में लकड़ी के ढांचे का उपयोग होगा. वहीं फर्श में उत्तर प्रदेश के भदोही से हाथ से बुने हुए कालीन होंगे.
नई बिल्डिंग में सेंट्रल हॉल नहीं होगा. इसमें एक सुंदर संविधान कक्ष का निर्माण भी किया गया है.
चार मंजिला नए संसद भवन में लाउंज, लाइब्रेरी, कमेटी हॉल, कैंटीन और पार्किंग की सुविधा भी दी गई है.
नए संसद भवन की बिल्डिंग पहले नवंबर 2022 में बनकर तैयार होनी थी. लेकिन, अब जनवरी के आखिर तक इसके तैयार होने की उम्मीद है.