घर में इस जगह पर रखें लाफिंग बुद्धा, बरसेगा धन
धन कमाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. तमाम उपायों के बाद भी कुछ लोग धनवान नहीं बन पाते.
इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. उनमें से एक कारण घर का वास्तु सही नहीं होना भी हो सकता है.
लोग घर में कई ऐसी चीजें रखते हैं जिससे वास्तु दोष दूर होता है और सुख-समृद्धि आती है.
फेंगशुई शास्त्र के अनुसार घर में लाफिंग बुद्धा रखने से आर्थिक समृद्धि आती है. लेकिन इसको कहां रखना चाहिए और किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, चलिए जानते हैं.
दोनों हाथ ऊपर किए हुए लाफिंग बुद्धा को अगर आप अपने बिजनेस वाली जगह पर रखते हैं तो पैसों से संबंधी समस्याओं से निजात मिलता है.
धन को आकर्षित करना चाहते हैं तो घर के प्रवेश द्वार पर दरवाजे की ओर लाफिंग बुद्धा को रखें. ध्यान रखें कि प्रतिमा को कम से कम जमीन से 30 इंच की ऊंचाई पर रखें.
अगर हॉल एरिया या घर के लिविंग रूम में जगह है तो लाफिंग बुद्धा को इस प्रकार रखें कि घर के सभी सदस्यों की नजर उसपर पड़े.
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे का मन पढ़ाई में ज्यादा लगे तो स्टडी टेबल पर लाफिंग बुद्धा की मूर्ति जरूर रखें.
परिवार के सौभाग्य में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो पूर्व दिशा में लाफिंग बुद्धा को रखें.