हर किसी को सीखनी चाहिएं जापानी लोगों की ये आदतें

जब भी किसी देश की सफलता का उदाहरण दिया जाता है तो जापानी लोगों का नाम सबसे पहले आता है. 

बात तकनीक, नॉलेज की हो या व्यवहार की, जापानी दुनिया में सबसे आगे हैं. और इसका कारण हैं कुछ खास आदतें जो उनकी संस्कृति का हिस्सा हैं. 

उनकी एक खास आदत जो सब सीख सकते हैं वह है साफ-सफाई. फीफा वर्ल्ड कप में जिस तरह जापानी फैंस ने स्टेडियम साफ किया, वह काबिल-ए-तारीफ है. 

Courtesy : Instagram

जापानी लोगों से आप वक्त का पाबंद होना सीख सकते हैं. जापान में लोग हर काम समय से करने में विश्वास रखते हैं और इसलिए वे किसी से पीछे नहीं रहते. 

जापान में लोग तीन शब्दों का खूब इस्तेमाल करते हैं और ये हैं- थैंक यू, सॉरी और इट्स ओके. इससे वे हर तरह के वाद-विवाद से बचते हैं. 

जापान में लोग अपनी संस्कृति के प्रति बहुत ईमानदार हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी इसे आगे बढ़ा रहे हैं. 

जापान के लोग अपने खाने-पीने, एक्सरसाइज और नींद को लेकर बहुत अनुशासित रहते हैं और इसलिए एक स्वस्थ जिंदगी जीते हैं. 

जापान में लोग बहुत ही नम्र स्वभाव के होते हैं और किसी से भी मिलने पर वे उनका झुककर अभिवादन करते हैं.